छत्तीसगढ़ रिपोर्टए 2018
मार्च 2015 में जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) का गठन भारत के केन्द्रीय खनन
कानून- खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम (1957)- में एक
संशोधन के माध्यम से किया गया, जिसका स्पष्ट उद्देश्य ‘खनन से संबंधित परिचालनों
से प्रभावित लोगों और क्षेत्रों के हित और लाभ के लिए कार्य करना है।
डीएमएफ की परिकल्पना एक दशक पहले हुई थी। यह खनन जिलों की
असमानता-जहां देश के खनन समृद्ध क्षेत्रों में सबसे गरीब और वंचित लोग
बसते हैं-को संबोधित करने के लिए गठन किया गया। डीएमएफ इस तरह
की असमानता को दूर करने और लोगों के लिए, सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय
न्याय सुनिश्चित करने के लिए गठित हुआ है।
Share this article