‘अक्षय ऊर्जा’ का मतलब उन ऊर्जा स्रोतो से है जिनकी प्राकृतिक रूप से पूर्ति की जा सकती है और जो वास्तव में अक्षय हैं यानि असीम मात्रा में उपलब्ध हैं। इन स्रोतों से पृथ्वी के सीमित संसाधनों के खत्म होने का कोई खतरा नहीं है। ‘सौर ऊर्जा’ अक्षय ऊर्जा का ही एक प्रमुख रूप है।
Share this article